कायमगंज/ फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र कंपिल के गांव त्यौर खास निवासी 40 वर्षीय सोवरनशाक्य बीते दिन अपने घर से गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा,तो चिंतित घर वालों ने उसकी खोजबीन की देर रात ग्रामीणों द्वारा उसका शव गांव के पास में एक बाग में पड़ा देखा गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे,जहां शब को देखकर पत्नी भाई तथा परिजन चीख कर रोने लगे,घटना की जानकारी होते हुए थाना अध्यक्ष कंपिल उच्च अधिकारियों को सूचित कर मौके पर पहुंचे,फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल से नमूने संकलित किए। मृतक की स्थिति देखी गई तो पता चला उसकी गर्दन में फटा हुआ आधा गमछा लापता हुआ है और आधा गमछा पेड़ पर लटका था,वहीं मृतक के नाक तथा कान से रक्त स्राव हो रहा था,परिजनों ने हत्या कर शव पेड़ पर लटकाए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया वैसे मृतक की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वह अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मेहनत मजदूरी करता था।