कायमगंज फर्रुखाबाद बुधवार को नगर में स्थिति एक अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय एच. ओ. अकेडमी में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया! समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का पावन पर्व हैं! इसको सभी धर्मों के लोगों कों मिल-जुलकर मनाना चाहिए! डॉ अरशद मंसूरी ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी प्रकट किया कि उन्होंने 2 दिनों के लिए सभी बहनो के लिए निशुल्क परिवहन यात्रा की सुविधा दी हैं! एच. ओ. अकेडमी में छात्राओं ने सुन्दर-सुन्दर राखी बनाकर मनमोह लिया! आये हुए अतिथियों ने छात्राओं द्वारा बनाई गई राखी पर मार्किंग की, जिससे प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन किया गया! इसके पश्चात छात्राओं ने छात्रों के हाथ पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया! इस दौरान प्रधानाचार्य शिवकान्त शुक्ला, अजीत शाक्य, असमी खान, गुलिस्तां खान, विपिन पाठक, दिव्या पाल, अमित दीक्षित, आँचल गुप्ता, अनिल यादव, साकेत कुमार, कशिश शुक्ला, बी. ए. ए. अज़हर आदि लोग उपस्थित रहें!