फर्रुखाबाद। जिले के पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है,पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 10 चोरी की मोटरसाइकिल सहित चार चोरों को गिरफ्तार किया है।
( तस्वीर क्राइम साप्ताहिक समाचार पत्र)
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार काफी लंबे समय से अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र अंतर्गत चोरी की 10 बाइको सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना मऊ दरवाजा पुलिस बीते रात हाथीपुर रेलवे क्रासिंग के निकट वाहन चेकिंग कर रही थी कि तभी उसी समय दो बाइक पर चार संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए
पुलिस को देखकर वह सभी भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा करते हुए सभी आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाइके बरामद की है।तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चाबियो का एक गुच्छा तथा मास्टर चाबी भी मिली है,
पकड़े गए चोरों ने अपने नाम दुर्विजय निवासी नयागांव थाना शमशाबाद,महेश निवासी ग्राम भनउ थाना बिछवा मैनपुरी, चंद्रशेखर निवासी निजामपुर थाना जसराना फिरोजाबाद, भूदेव थाना अरांव फिरोजाबाद बताया है। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह फर्रुखाबाद, मैनपुरी,इटावा,फिरोजाबाद,एटा, आदि अलग-अलग स्थान से बाइके चोरी करते हैं पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया