नवाबगंज फर्रुखाबाद खेत की बिक्री कर उसका रुपया लेने गया ग्रामीण लापता हो गया जब उसका पता नहीं चला तो बेटे ने आरोपी पर पिता की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर निवासी बलराम ने गांव बड़ी मिल्किया निवासी युवक को अपने खेत की बिक्री की थी कुछ रुपया युवक ने ग्रामीण को दे दिया था अन्य रुपया बाद में देने की बात कही थी शुक्रवार को ग्रामीण अपने रुपया लेने के लिए गया इसके बाद वह लापता हो गया जब बलराम घर नहीं पहुंचा तो बेटे मुकेश ने पिता की खोजबीन की मुकेश इसकी जानकारी करने के लिए आरोपी के घर पर भी गया जहां पर उसे कोई जानकारी नहीं मिली सोमवार को बेटे ने थाना पुलिस को तहरीर दी जिसमें कहा गया कि आरोपी ने रुपए के लालच में पिता को शराब पिलाकर उनकी हत्या कर शव को गायब कर दिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी