थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव महमदपुर करसान निवासी सुनील राजपूत का 10 वर्षीय पुत्र राजन सोमवार की दोपहर खेत में भैंस चराने गया था मृतक के बाबा फूल सिंह ने बताया की राजन भैंस चराते समय पुल के लिए खोदे गए गड्डे में बघार नाले का पानी भरा है उसी में जा गिरा मौके पर मौत हो गई खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी परिजनो ने पहुंच कर गड्डे से शव बाहर निकाला मृतक के पिता की डेढ़ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी मृतक च्छा 5 का छात्र था एक छोटा भाई 5बर्ष एक बहिन है मृतक के बाबा फूल सिंह ने पुलिस को सूचना दी उप निरीक्षक नितिन कुमार ने शव का पंचनामा भरा