कायमगंज। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से का र बरामद हुई जिसमें चोरी की 82 मिक्सी जिनकी कीमत लगभग 7 लख रुपए पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया रविवार को पुलिस पापड़ी खुर्द जरखापुर तेरा ह के पास आरोपियों की धर पकड़ अभियान चला रही थी इसी दौरान एक संदिग्ध बोलेरो को रोका इसमें बैठे आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि सभी आरोपी चोरी गिरोह के सदस्य है पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम पता बताया पुलिस ने आरोपियों के पास से 82 मिक्सी बरामद कर ली आरोपियों ने बताया कि हम लोगों ने बाटा चौक फ्लाई ओवर के नीचे से विजय भारत ट्रांसपोर्ट कंपनी फरीदाबाद हरियाणा के बाहर फील्ड में खड़ी मिक्सी लदी चोरी कर ले आए थे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया