कायमगंज बंदर के ईंटे गिराने से महिला गंभीर रूप से घायल घायल हो गई परिजनो ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई कोतवाली क्षेत्र के घासिया चिलौली निवासी अफरोज की 38 वर्षीय पत्नी मेहरून निशा बीते दिन घर पर कपड़े धो रही थी उसी दौरान छज्जे पर बैठे बंदर ने ईंटे गिरा दी जिस से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी लखनऊ में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई