जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। फर्रुखाबाद में पुलिस ने खोये हुए मोबाइल मालिकों के चहेरे पर ख़ुशी ला दी है।
खोये हुये 111 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रू० है बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किये गये।वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। फर्रुखाबाद की हाईटेक पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती थी और उसकी आलोचना करती थी वो आज फर्रुखाबाद पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही रही है।खोये हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
फर्रुखाबाद पुलिस ने नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस सेल टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों/विभिन्न जनपदों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिन्हें सर्विलांस सेल द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 111 मोबाइल फोन को बरामद किया गया ।
आज पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ श्री विकास कुमार द्वारा गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु फतेहगढ़ पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।