[wonderplugin_slider id=1]

अर्जुनपुर के पास कड़हर मार्ग कटने से 60 से अधिक गांवों का सम्पर्क मार्ग कटा

अर्जुनपुर के पास कड़हर मार्ग कटने से 60 से अधिक गांवों का आवागमन शुरू करने के लिए प्रशासन एक अदद नाव तक मुहैया नहीं कर सका है। जमापुर में नाव की व्यवस्था न होने से पांच गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव से होकर निकल रहे हैं। गुुरुवार सुबह गंगा का जलस्तर पांच सेमी बढ़ गया। मूसलाधार बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं।


राजेपुर से कड़हर मार्ग पर जिस स्थान पर सड़क कटी है। वह गांव अर्जुनपुर हरदोई जिले में आता है। यहां दूसरे दिन भी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है। क्षेत्र के 60 से अधिक गांवों के हजारों लोग कैद होकर रह गए हैं। गुरुवार सुबह गंगा के जलस्तर में पांच सेमी बढ़ोतरी और शाम को पांच सेमी कमी दर्ज की गई। जलस्तर 137.30 पर ही रुका है। नरौरा बांध से 1,26,978 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। एसडीएम रवींद्र सिंह बताया कि कटी हुई सड़क का स्थान दूसरे जिले में है। एसडीएम सवायजपुर से व्यवस्था कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि तेज बहाव की वजह से नाव या मोटरबोट नहीं लगा सकते। जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। डांडीपुर की सड़क कटने से ग्रामीणों को दिक्कत है। अहिलामई, बदनपुर, दारापुर, दांडीपुर, भुसेरा गांव के लोग तेज बहाव से निकल रहे हैं। लिहाजा कभी भी हादसा हो सकता है।
घरों में पानी और आसमान से तीन दिन से हो रही बारिश ने बाढ़ पीडि़तों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। छतों पर गुजारा कर रहे ग्रामीणों की रातें भी जाग कर कट रही हैं। गृहस्थी का सामान भीगने से रोटी की भी दिक्कत है। बदायूं मार्ग जमापुर डिप पर डेढ़ से दो फीट पानी है, इससे अंबरपुर, गौटिया, कंचनपुर सबलपुर, जगतपुर, रामपुर उदयपुर आदि गांवों के लोगों को परेशानी है। रामगंगा में खो बैराज से 31,638, हरेली से 5364, रामनगर बैराज से 2104 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा का जल स्तर 136.30 मीटर से कम होकर 136.20 मीटर पर पहुंच गया। नदी के किनारे के गांव के सामने कटान तेजी से हो रहा है।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य ने गांव जमापुर, गौंटिया, बदनपुर, डांडीपुर के 600 बाढ़ पीड़ितों राहत सामग्री का वितरण किया। इन ग्रामीणों को बुधवार को राहत सामग्री देने के लिए बुलाया गया था, मगर विधायक के न आने से खाली हाथ मायूसी हाथ लगी थी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बाढ़ से प्रभावित गांव में राशन वितरण कराया जा रहा है। कोई भी भूखा नहीं रहेगा। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने बताया कि 5,575 पैकेट पैकेट वितरण के लिए आ गए है।


भारी बारिश के चलते भोलेपुर से बेवर रोड पर राजकीय पॉलिटेक्निक गेट के पास खड़ा नीम का पेड़ गिर गया। इससे गेट क्षतिग्रस्त हो गया और आवागमन भी प्रभावित हो गया। छात्रों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बदायूं मार्ग पर अलीगढ़ गांव के पास रात में पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन बंद हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गईं। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर पेड़ को काट कर सड़क से हटाया। सुबह करीब 10 बजे आवागमन सुचारु हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *