थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के भीकमपुरा इलाके के मोहल्ला गढ़ी जानअली में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार हसमुद्दीन की 20 वर्षीय पत्नी मुस्कान ने कमरे में छत के कड़े में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। घटना के समय घर पर कोई नही था। महिला का पति हसमुद्दीन काम पर गया था दोपहर के समय जब घर पर खाना खाने आया तो कमरे का दरवाजा लगा हुआ था। आवाज लगाई। लेकिन दरवाजा अंदर से नही खुला। बाद में विंडो से देखा कमरे में महिला फ़ांसी पर लटकी हुई पुलिस को सूचना दी
मौके मऊदरवाजा थाना प्रभारी बलराज भाटी पुलिस बल के साथ पहुंचकर फोरेंसिक टीम बुलाकर दरवाजा की अंदर से लगी कुंडी तोड़ कर शव को नीचे उतारा। बताया गया कि लगभग 10 माह शादी के हुए मुस्कान के पिता शकील मास्टर निवासी नौलक्खा थाना मऊ दरवाजा आदि मायके वाले रो रो कर हत्या का आरोप लगा रहे घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल आत्महत्या करने का सही कारणों का पता नही चला है। मौके पर पहुंच कर co सिटी व नायब तहसीलदार ने भी जांच पड़ताल की शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया l