फर्रुखाबाद/ (तस्वीर न्यूज दिलीप कश्यव ) नगर के खैराती खां मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में ‘शिक्षा से बदलेगी समाज की तस्वीर’ नारा देकर ठिठुरन भरी इस सर्दी में सामाजिक संस्था सेवा समिति फर्रुखाबाद में गरीब जरूरत मंद लोगों को निशुल्क कंबल वितरित किए गए ।
कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोशिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने कहां ठिठुरन भरी इस सर्दी में गरीब असहाय जनता को निशुल्क कंबल वितरण कर नेकी का कार्य किया जा रहा है मैं पहले भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन चुका हूं ।
इस मौके पर हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, फजल मंजूरी,अंकुर मिश्रा एडवोकेट आदि ने अपने अपने विचार व्यक्ति किए और सेवा समिति के कार्यों की सराहना की । संस्थापक फ़रियाब खान ने बताया कि हर वर्ष को भांति इस वर्ष भी मरहूम मौलाना एजाज अहमद नूरी की याद में निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस बार बार करीब दो सौ कंबल वितरित किए गए ।
कार्यक्रम का संचालन आकिल खान ने किया इस अवसर पर एडवोकेट सलीम राजा, नख़ास चौकी इंचार्ज इमरान फरीद अनवर पठान, मिन्ना खान, हिलाल सफ़ीकी, जिलाध्यक्ष शिवाशीष तिवारी, तालिब मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे ।( तस्वीर न्यूज संपादक इंतखाब अख्तर)