फर्रुखाबाद- (तस्वीर न्यूज)जिले के वरिष्ठ साहित्यकार छंद सम्राट कवि रामअवतार शर्मा इन्दु को इटावा हिन्दी सेवा निधि ने उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया ।
जनपद इटावा हिन्दी सेवा निधि का
जनपद इटावा हिन्दी सेवा निधि का बत्तीसवां सारस्वत सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर के इस्लामिया कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया इस अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल शामिल रहे।
फर्रुखाबाद नगर के बजरिया निहालचन्द निवासी वरिष्ठ साहित्यकार कवि रामअवतार शर्मा इन्दु को इटावा हिन्दी सेवा निधि द्वारा उनकी साहित्यिक सेवाओं के श्रीमन्नारायण रत्नाकर शास्त्री अलंकरण सम्मानित किया गया। बताते चले कि वरिष्ठ साहित्यकार कवि रामअवतार शर्मा इन्दु को हिन्दी भाषा का अच्छा ज्ञान है वे श्रेष्ठ छंदकार तो है ही साथ ही विभिन्न विधाओं में पारंगत है और हिन्दी कविता के परम्परागत रूप को गति प्रदान की है मुख्य रूप से वह छंद,सवैया,घनाक्षरी जैसी काव्य विधाओं में विद्धहस्त है
उन्होंने कई वर्ष इटावा नगर में सरस्वती शिशु मंदिर के श्रेष्ठ आचार्य रहे तत्पश्चात् शासकीय सेवा में शिक्षण किया। आपकी कृतियों में त्यागमूर्ति मंथरा, पांडवेशर शतक, दशरथ, ऐसे थे आचार्य कंचन, पानी, बोल गई रतना,गीतायन, छंदालोक आदि प्रमुख हैं। अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा आपको सम्मानित किया जाता रहा है। गत वर्ष औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि द्वारा आपको सम्मान किया गया। इसी के साथ युवा कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री को काव्य क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए बेदम वारसी सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रेमशंकर त्रिपाठी, न्यायमूर्ति अशोक कुमार, जमुनादास अग्रवाल,डॉक्टर विद्याकांत तिवारी, दिलीप कुमार एडवोकेट राजकुमार एडवोकेट,डॉक्टर कुश चतुर्वेदी, रोहित चौधरी, अरविंद मिश्रा संजय शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे ।