फर्रुखाबाद /(तस्वीर न्यूज)-फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति द्वारा सामाजिक एवं न्यायिक सेवाओं के लिए अधिवक्ता ओम प्रकाश दुबे उर्फ ओमू को प्रथम अधिवक्ता न्यायिक सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है
सागर के सेठगली स्थित युवा मोहित्सव समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बार एसोशिएशन की उन्होंने अधिवक्ताओं के मूलभूत कार्य के बारे में समाज में जनता और प्रशासन बीच के संबंधन को बारीकी से समझाया साथ ही युवा साथियों से कहा यह प्रोफेशन असाधारण है जिसमें न्याय के लिए एक अधिवक्ता जनता की लड़ाई को उसका पक्षकार बनकर लड़ता है
कार्यक्रम में तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश दुबे ओम को इस साल प्रथम अधिवक्ता न्यायिक सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बीरेंद्र बाथम,शिवेंद्र मोहन मिश्रा,डॉक्टर दीपक द्विवेदी एडवोकेट,पुष्पेंद्र यादव, अतर सिंह कटियार, राहुल दीक्षित,अनुपमा शर्मा, अजय त्रिवेदी सहित कई अधिवक्ता सम्मानित किए गए ।इस दौरान,सुमन राठौर, आयोजक संदीप शर्मा, संयोजक हर्ष दुबे,प्रायोजक ऋतिक पाण्डेय,व्यवस्था मिस मुस्कान ने संभाली । (तस्वीर न्यूज संपादक इंतखाब अख्तर)9956793074