फर्रुखाबाद।(तस्वीर न्यूज) जिला समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने जिलाध्यक्ष की अनुशासनहीनता की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की । शिकायती पत्र में कहा है कि आपके निर्देश पर जब से मुझे महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, मैं निरन्तर उस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन कर रहा हूँ।
वर्तमान समय तक मेरे द्वारा आपसे किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई। परन्तु अब मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैंने अभी भी आपके सामने जनपद की स्थिति को न बताया तो यह पार्टी के प्रति मेरी ईमानदारी नहीं होगी। जबसे मुझे आपके द्वारा महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है तब से निरन्तर जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह द्वारा मेरे कार्यक्षेत्र में गलत तरीके से हस्तक्षेप किया जा रहा है।
निम्नलिखित बिंदु (1) जिलाध्यक्ष द्वारा महानगर अध्यक्ष छात्रसभा घोषित किया जाना। (2)जिलाध्यक्ष द्वारा सदर विधानसभा का अध्यक्ष मुझे बिना कोई जानकारी के पार्टी विरोधी व्यक्ति को आर्थिक लालच के तहत बनाया जाना।(3)जिलाध्यक्ष द्वारा अभी दो दिन पूर्व ही मुझे बिना कोई पूर्व सूचना या जानकारी के मेरे महानगर का प्रभारी बनाया जाना।ऐसे कई कार्य हैं जिससे जिलाध्यक्ष जनपद में निरन्तर समाजवादी पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष ने सपा मुखिया से मांग की है कि कृपया अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे जिलाध्यक्ष द्वारा ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति न की जा सके एवं जनपद में पार्टी मजबूत हो सके।