[wonderplugin_slider id=1]

शिव शक्ति अखाड़ा के तहत सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा निकाली गयी|

फर्रुखाबाद / (तस्वीर न्यूज) रविवार को शहर में शिव शक्ति अखाड़ा के तहत सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा निकाली गयी|

शक्ति अखाड़ा परिषद के प्रमुख मधुराम शरण शिवा के नेतृत्व में यात्रा बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हॉउस से निकाली गयी| पदयात्रा में संन्यासी समुदाय के लोग सशस्त्र होकर पैदल मार्च किया, जिसका समापन पंडाबाग में हुआ। जिसमें सैकडों लोगों ने भारत माता की जय, जय हिन्द के गगनभेदी नारे लगाये।

पदयात्रा के दौरान संन्यासियों ने समाज में बढ़ती असहमति और विभाजन को खत्म करने का आह्वान किया। मधुराम शरण शिवा ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हमें व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर एकता, सामूहिकता और भाईचारे को बढ़ावा देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *