फर्रूखाबाद / (तस्वीर न्यूज )पारस हेल्थ कानपुर ने शहर के सिटी अस्पताल के साथ निशुल्क स्वास्थ शिविर का सिटी अस्पताल आवास विकास में आयोजन किया
मरीजों को निशुल्क स्वास्थ परिक्षण व दवाइया दी पारस हेल्थ के निदेशक डा o सौमित्र भारद्वाज ने बताया, पारस हेल्थ कानपुर के 11 डाक्टरों की टीम शामिल विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ निशुल्क परामर्श और विशेषज्ञ सलाह प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
प्रसिद्ध डॉक्टर, जिनमें कार्डियोलॉजी, कार्डिएक सर्जरी, ऑन्कोलॉजी, ऑन्को सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जीआई सर्जरी और अन्य शामिल हैं, ज़रूरतमंद मरीजों के लिए निशुल्क परामर्श और मार्गदर्शन देंगे माह के प्रत्येक बुधवार को निशुल्क कैंप सिटी अस्पताल में आयोजित होगा प्रधान मंत्री आरोग्य योजना व आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज भी होगा l
कैंप में शामिल रहे डा,राकेश अरोड़ा डा, पवन डा, आदित्य नरूला डा,गोपाल शुक्ला डा,अवधेश कुमार डा,आशुतोष सिंह डा, अभिमन्यु डा,निलेश अग्रवाल डा, योगेश कुमार सेल्स एंड मार्केटिंग शांतनु सरकार शामिल रहे l (संपादक इंतखाब अख्तर ) 9956793074