फर्रूखाबाद मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव हथियापुर में बीती देर रात पूर्व प्रधान की राइस मिल गोदाम में आग लग लगने से लाखो का नुकसान दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, हथियापुर गांव निवासी पूर्व प्रधान कबीर खां उर्फ गुड्डू की अदिउली रोड पर राइस मील गोदाम है।
बीती देर रात पूर्व प्रधान राइस मिल के बाहर धर्म कांटा पर सोए थे। आज सुबह पांच बजे जागे तो राइस मिल के गोदाम से धुआं निकलता देखा l राइस मिल गोदाम पर जाकर देखा गोदाम में आग लगी है। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत दमकल को दी। दमकल की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया पूर्व प्रधान कबीर खां ने बताया कि गोदाम में शर्ट सर्किट से आग लगने से गोदाम में 2500 बोरा धान जल गया है इससे लाभभग 25 लाख का नुकसान हुआ