[wonderplugin_slider id=1]

हस्त शिल्प हैंडलूम महोत्सव में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

फर्रुखाबाद/( तस्वीर न्यूज )नगर के नेकपुर कला स्थित कथा मैदान में चल रहे हस्त शिल्प हैंडलूम महोत्सव में युवा सम्मेलन कवि का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन अखण्ड भारत के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राजेश कुमार दीक्षित उर्फ बबलू व विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने सरस्वती के। समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया

Oplus_0

मुख्य अतिथि राजेश कुमार दीक्षित उर्फ बबलू ने कहा कि फर्रुखाबाद कला और साहित्य की धरती है यहां का इतिहास और संस्कृति बहुत ही पुरानी है यही पर छायावाद की प्रमुख लेखिका महादेवी वर्मा का जन्म हुआ और आज हमारे जनपद के साहित्यकार पूरे देश में नाम काव्य पाठ कर नाम रोशन कर रहे हैं।

Oplus_0

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ गज़लकार उपकार मणि उपकार ने कहा आज युवाओं के एक साथ मंच पर एक देखकर मन बहुत प्रसन्न है उन्होंने ‘दिन महीने हों या कि साल चले जाते हैं,लोग होते हुए बदहाल चले जाते हैं,उनको अपने या पराये से भला क्या लेना,सियासी लोग हैं बस चाल चले जाते हैं ।

दिलीप कश्यप कलमकार ने ‘अमर वीर बलिदानी हँसकर सूली चढ़ जाते हैं। रंच नहीं मरने जीने से किंचित घबराते हैं। जिसमें आजादी का शुभ सैलाब दिखाई देता है,भारत माता का सचमुच ही वीर वही बेटा है।सरदार भगत सिंह देश भक्ति की कविता पढ़ी।कवि राम मोहन शुक्ल ने ‘पंछियों का पेड़ पर बसेरा हो गया है,आँख खोल नेक बंदे सवेरा हो गया है। बचके रहना तू इस मतलबी दुनियाँ से,यहाँ का हर आदमी लुटेरा हो गया है रचना पढ़ी।

कार्यक्रम में नील कमला त्रिवेदी अमित त्रिवेदी,विभोर सोमवंशी, प्रियांशु पाण्डेय, शुभाशीष पाल विशाल श्रीवास्तव आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया ।आयोजक ,क्रेजी डांस अकादमी के डायरेक्टर मोहम्मद रफी, राजू सिंह विपिन अवस्थी, अभिषेक कटियार आदि मौजूद रहे।( तस्वीर न्यूज के लिए संपर्क 9956793074)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *