फर्रूखाबाद/ (तस्वीर न्यूज )प्रान्तीय कला साधक संगम 2024 संस्कार भारती कानपुर बुंदेलखंड प्रांत कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा तीन दिवसीय प्रांतीय कला साधक संगम का आयोजन 8, 9 व 10 नवंबर 2024 को उत्सव गेस्ट हाउस बढ़पुर में होगा।
कला साधक संगम व्यवस्था प्रमुख प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि फर्रुखाबाद इकाई के संयोजन में होने वाले कला साधक संगम में राष्ट्रीय संगोष्ठी, चित्रकला शिविर व प्रदर्शनी, धरोहर कला प्रदर्शनी एवं उरई के डॉ. हरिमोहन पुरवार व संध्या पुरवार द्वारा अद्भुत शंख व सीप वीथिका भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, मातृ शक्ति संगोष्ठी व विचार गोष्ठी का भी आयोजन हो रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कलाकार प्रतिभा करेंगे जिसमें बुंदेलखंड की लोक परंपराएं प्रमुख रूप से देखने को मिलेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत लोक व शास्त्री गायन, ख्याल गायन, फाग गायन, मयूर नृत्य, कथक , भरतनाट्यम, द्रौपदी नृत्य नाटिका, सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र एवं कर्ण गाथा जैसे नाटकों का मंचन होगा।
कन्नौज के विचित्र वीणा वादक कृष्ण चंद्र गुप्ता द्वारा विचित्र वीणा का वादन होगा। कार्यक्रम में सितार वादन, ध्रुपद गायन, ख्याल टप्पा गायन, गजल गायन सहित तीन दिन तक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। संयोजक दीपक रंजन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्र, बिरजू महाराज कथक संस्थान की उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी, सांसद मुकेश राजपूत, मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय फर्रुखाबाद के कुलाधिपति डॉक्टर अनार सिंह यादव , फर्रुखाबाद के सभी जनप्रतिनिधि, डॉ रजनी सरीन, डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, डॉ अविनाश पाण्डेय, पी.के. विश्वविद्यालय शिवपुरी मध्य प्रदेश के कुलपति प्रो.योगेश चंद्र दुबे, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर के पूर्व कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर, मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय फर्रुखाबाद के कुलपति डॉ रंगनाथ मिश्र सहित प्रान्त के कला साधक उपस्थित रहेंगे।वार्ता के दौरान आकांक्षा सक्सेना, अरविन्द दीक्षित, कुलभूषण श्रीवास्तव, शशिकान्त पाण्डेय, सुबोध शुक्ला प्रान्तीय कोषाध्यक्ष डॉ समरेन्द्र शुक्ल, प्रान्तीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, रवीन्द्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। (तस्वीर न्यूज संपर्क 9956793074)