फर्रुखाबाद। मऊदरवाज़ा थाना क्षेत्र की रायपुर चौकी के सामने बाइक से गिरे सफाई कर्मी को रोडवेज की अनुबंधित बस ने कुचल दिया। लोहिया अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
मऊदरवाजा थाने के गांव रेहा करनपुर निवासी संजीव बाल्मीकि ऊर्फ टाइगर (38) जरारी में सफाई कर्मी के पद पर तैनात । वह देर शाम किसी की बाइक पर बैठकर शहर से गांव की ओर जा रहा था। जब रायपुर चौकी के पास पहुंचा, तो अचानक बाइक से सड़क पर गिर गया। उसी समय सामने से आई रोडवेज की अनुबंधित बस का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। चौकी का सिपाही गौरव उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक व बस को कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे।