फर्रूखाबाद/कायमगंज( तस्वीर न्यूज) नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी पूर्व सभासद एवं व्यापारी नेता ने रविवार सुबह गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उनकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पूर्व सभासद एवं व्यापार मंडल रविकांत गर्ग गुट के जिला उपाध्यक्ष अशोक पालीवाल 58 वर्षीय रविवार की सुबह नौकर घर में काम करने पहुंचा। नौकर ने देखा घर के आंगन में पूर्व सभासद अशोक का शव खून से लथपथ पड़ा हाथ में तमंचा और खून देख वह घबरा गया।
उसने अशोक के चचेरे भाई को सूचना दी। परिजन भी पहुंच गए। सीओ जय सिंह परिहार व इंस्पेक्टर राम अवतार फोर्स के साथ पहुंचे। नौकर अनिल ने पुलिस को बताया कि यहां शव पड़ा देखा। बताया कि कुछ दिनों से वे परेशान चल रहे थे। जानकारी मिलने पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर नमूने लेकर फोटोग्राफी की।
जेब से एक सुसाइड नोट, मोबाइल मिला। सीधे हाथ में 315 बोर का तमंचा था। ।वहीं सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अशोक पालीवाल अपनी आत्महत्या का स्वयं जिम्मेदार हूं। मैं बीमारी से परेशान हूं। मेरे शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए। मेरे शव को गांव में जलप्रवाह कर दिया जाए।घटना की जानकारी पर मौके पर भीड़ जमा हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।