फर्रुखाबाद। अवैध पटाखा फैक्टरी संचालन के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में पांच के साथ पूर्व सभासद पर भी विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए लोगों के पास से 164 किलो बारूद के पटाखे बरामद किए गए हैं।
मऊदरवाजा थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी, सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार ने मंगलवार को मोहल्ला शमशेर खानी निवासी पूर्व सभासद पुरुषोत्तम वर्मा के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस व भतीजे रवि व ऋषि के घर में दबिश देकर अवैध रूप से चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी को पकड़ लिया था। पुलिस ने मौके पर मोहल्ला बजरिया निहाल चंद निवासी रिहान, मोहल्ला कटरा बख्शी निवासी हिमांशु, हैवतपुर गढि़या निवासी सोनू व भतीजे रवि, ऋषि को पकड़ । इन लोगों के पास से पुलिस की टीम ने 164 किलो बारूद व उससे बने पटाखे बरामद किए गए।
पुलिस ने पूर्व सभासद पुरुषोत्तम वर्मा, भतीजे रवि, ऋषि, रिहान, सोनू, हिमांशु के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम मेंं मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार में एएसपी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि अवैध पटाखा फैक्टरी में काम कर रहे नौ लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। इसमें चार किशोर थे। उनको श्रम अधिकारी की मौजूदगी में कार्यवाही के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।