फर्रुखाबाद,/ पूर्व सभासद एवं लोधी महासभा के नेता पुरुषोत्तम वर्मा के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में मंगलवार को आतिशबाजी का कारखाना पकड़ा गया।
पुलिस ने चार नाबालिग समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आतिशबाजी में झूमर, बारूद समेत अनार निर्माण के लिए कुल्हड़ बरामद किए गए हैं। नगर की घनी आबादी में चोरी छिपे आतिशबाजी बना कर बेची जा रही थी। सूचना मिलने पर सीओ रविंद्र राय ने मामले की जांच पड़ताल की। एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी को सूचना मिली कि मऊदरवाजा थाने के गढ़ी बहादुर हिम्मत खा मोहल्ले में पूर्व सभासद पुरुषोत्तम वर्मा के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में अवैध ढंग से आतिशबाजी का बनाई जा रहा है।
इस पर उन्होंने मऊदरवाजा थाना पुलिस को साथ में लेकर छापा मार दिया। पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गयी। एक कमरे के अंदर पुलिस टीम जब पहुंची तो देखा कि अनार का निर्माण हो रहा है। इसमें चार नाबालिग समेत कई लोग भराई का काम कर रहे थे। बारूद से पूरी तरह से सने हुये थे।
पुलिस ने इन लोगों को अपनी निगरानी में लिया। जानकारी की तो पता चला कि रवि के यहां तैयार आतिशबाजी रखी जा रही है। पुलिस वहां भी पहुंची और आतिशबाजी को कब्जे में ले लिया। मौके पर मिले इन सभी को पुलिस मऊदरवाजा थाने लेकर पहुंची। भारी मात्रा में आतिशबाजी मिलने पर सीओ अमृतपुर रविंद्र राय, भी मौके पर पहुंचे। आतिशबाजी निर्माण का जो सामान मिला उसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। सीओ रविंद्र राय ने बताया कि रवि आतिशबाजी का निर्माण करा रहा था। इसे पकड़ लिया गया है। पता किया किया जा रहा है कि किन- किन स्थानों पर रवि के संरक्षण में अवैध ढंग से आतिशबाजी का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस मालिक पूर्व सभासद बताये गये हैं।