फर्रूखाबाद/ मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सकबाई निवासी संदीप दुबे रविवार को साइकिल से गैस प्लांट से ड्यूटी कर के घर वापस जा रहा था नगला बीच जूनियर हाई स्कूल के निकट फतेहगढ़ की ओर से आ रही कार चालक ने संदीप की साइकिल में टक्कर मार दी।
जिससे संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया घायल संदीप को आनन – फानन में लोहिया अस्पताल ले गए ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दियासूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रोहिला अंडर पास के निकट पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया मृतक के दो पुत्री हैं काशी और कीर्ति मृतक की पत्नी हेमा एवं मां विमला का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।उप निरीक्षक आशू यादव ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।