[wonderplugin_slider id=1]

मासूम की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (तस्वीर न्यूज़) मासूम की हत्या आरोपी महिला कुंती को पुलिस ने गिरफ्तार किया

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी धीरेंद्र उर्फ पम्मी की पत्नी कुंती को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया धनपाल पुत्र राम लाल निवासी रामनगर पुठरी के द्वारा उसके नाती आसू उम्र लगभग 4 वर्ष की हत्या कर शव को खंडर फेक देने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी थी। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर जूली पुत्री परशुराम व सुरजीत पुत्र परशराम निवासीगण ग्राम रामनगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना में कुन्ती का नाम प्रकाश मे आया।

आज 10 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला कुन्ती को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया गया कि आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि मृतक आसू के पिता राजू से प्रेम प्रसंग था। 10 सितम्बर को राजू केरल नौकरी करने चला गया था। मेरे बार बार बुलाने पर भी वापस नही आ रहा था। फिर मैने उससे कहा कि अगर तुम वापस नही आए तो मै ऐसा काम कर दूंगी कि तुम जीवन भर याद करके रोते रहोगे। लेकिन फिर भी राजू नही आया। इसलिए मैने 4 अक्टूबर को राजू के पुत्र आसू को घर मे रखी कीटनाशक दवा पिला दी । जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, शव को रात्रि खंडर मे फेंक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *