(तस्वीर न्यूज )सिटी अस्पताल में हेल्थ क्लीनिक की स्थापना l ( (फर्रूखाबाद ) पारस हेल्थ क्लीनिक के रीजनल डायरेक्टर डाo सौमित्र भारद्वाज ने बुधवार को आवास विकास स्थित डायमंड पैलेस में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सिटी अस्पताल में पारस हेल्थ क्लीनिक की स्थापना की गई है
ओपीडी सेवाओं का विस्तार करकेलोगो को बेहतर स्वास्थ सेवाएं मुहैया हो लोगो को दूसरे शहरों में न जाना पड़े बुधवार से मरीजों को सिटी अस्पताल के अंदर स्थापित पारस सिटी किलिनिक में विभिन्न प्रकार के एक्सपर्ट कंसलटेंशन की सुविधा मिलेगी
सिटी अस्पताल के मालिक अजीत गंगवार ने पारस हेल्थ कानपुर के साथ मिलकर इस पहल को शुरू करने को लेकर खुशी जताई फर्रुखाबाद की जनता को इसे एक जरूरी कदम बताया फर्रूखाबाद में सिटी अस्पताल में पारस किलीनिक हर बुधवार को खुलेगा l (तस्वीर न्यूज में खबरों के लिए सम्पर्क करे ) 9956793074