इटावा। छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी में जनपद के सन साइन पब्लिक स्कूल, अर्चना मैमोरियल सरस्वतीज्ञान मंदिर इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, नारायन कालेज आफ सांइस एंड आर्टस, लीडर्स इण्टरनेशनल स्कूल, संत विवेकानन्द सीसे पब्लिकस्कूल, डा. लोहिया पब्लिक स्कूल, सेंटमैरी इंटर कालेज, डीवीएस मैमोरियल स्कूल, सेंटसिस पब्लिक स्कूल के 250 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रभात फेरी का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सन्टू गुप्ता ने झंडी दिखाकर किया गया। यह प्रभात फेरी नगर पालिका परिशद प्रागण से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्ग राजागंज चौराहा, पचराहा, छैराहा, टैक्सी मंदिर से होते हुए इटावा सफारी पार्क में समाप्त हुई। इस अवसर पर बीएन सिंह, बायोलॉजिस्ट द्वारा इटावा सफारी पार्क में वन्य प्राणी सप्ताह में होनेवाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर डा. राकेश कुमार सिंह, वन्यजीवचिकित्सा विषेशज्ञ ने बताया कि प्रचीन काल में वन्यजीव संरक्षण में हमारे पूर्वजों ने अत्याधिक ध्यान दिया है जिसका वर्णन महाभारत एवं सम्राट अषोक के शिलालेखों मेंमिलता है। वन्यप्राणी एक जंगल में रहने वाले छोटे से दीमक से लेकर विषाल हाथी तकएक श्रृंखला बनाते है एवं सभी मिलकर वाइल्डलाइफ कहलाते है। वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के अवसर परक्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेष श्रीवास्तव, शशांक पटेल, अश्वनी यादव, अशोक शाक्य एवं समस्त सफारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि 3 से 7 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहेंगे।*( रिपोर्ट शानू मंसूरी जिला इटावा 7900956537 )*