इटावा। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति ने नुमाइश मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया व स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
राज्यमंत्री ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में स्वच्छता ही सेवा व स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत राष्ट्रपिता गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर विशेष सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राज्यमंत्री अजीत सिंह यादव रजत पदक विजेता को सम्मानित किया एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, सचिव, खंड प्रेरक एवं सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया। स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता संस्कार के तहत अजीत सिंह रजत पदक विजेता द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में सदर विधायका सरिता भदौरिया ने बताया कि आज हमारे दो महापुरुषों का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं देश की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज सभागार में सफाई कर्मीयों को सम्मानित किया जा रहा है, हमें सफाई कर्मचारी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा लेकिन सफाई कर्मी द्वारा संकल्पित होकर कार्य किया जाए एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अजय गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी रमेशचंद्र, परियोजना निदेशक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे