[wonderplugin_slider id=1]

कलेक्ट्रेट में डीएम ने झंडा फहराया

इटावा। जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान का गायन भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रगान के उपरांत राष्ट्र की रक्षा और उसकी एकता तथा अखंडता सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को साल भैटकर, माला पहनाकर सम्मानित किया।

इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भी महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरुषों का जन्म दिवस है, जिन्होंने अपने जीवन को सादगी विनम्रता त्याग के साथ व्यतीत किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने जो कहा वह करके दिखाया शब्द और कर्म में कोई अंतर नहीं समझा एवं हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलें तभी हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी, नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायक राजेश वर्मा, उप जिलाधिकारी न्यायक देवेंद्र पांडे सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।( शानू मंसूरी जिला संवाददाता इटावा 7900956537 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *