शानू मंसूरी (तस्वीर न्यूज)
इटावा /सैफई थाने के ग्राम भाली में किसान यशवीर सिंह की नृशंस हत्या का पुलिस ने एक सप्ताह बाद पर्दाफाश किया है। भूपेंद्र नाथ पुत्र मुकेश नाथ निवासी धुमार, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी ने 24 सितंबर यशवीर के पास गया था। उसने अस्पताल में भर्ती बीमार पिता के इलाज के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी।
यशवीर सिंह ने बदले में ऐसी शर्मनाक शर्त रख दी कि भूपेंद्र नाथ भड़क गया। और विवाद होने पर हत्या कर दी थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी जितेन्द्र प्रसाद शर्मा और सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम भूपेंद्र की तलाश में सक्रिय थी। संयुक्त टीम जब आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय तिराहे पर भ्रमणशील थी, इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम भाली में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भूपेंद्र नाथ कस्बा सैफई स्थित अभयराम यादव के ट्यूबवेल पर बैठा है। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l उसकी निशानदेही के आधार पर एक तमंचा, एक खोखा कारतूस एवं एक लोहे का पाइप रेलवे लाइन के पास से बरामद किया l