[wonderplugin_slider id=1]

फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

-फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने राष्ट्रवाद और हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाए जाने की मांग की ।

फर्रुखाबाद/शनिवार देर शाम को आयोजित कव्योत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर ने देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारा गौरव हमारा अभिमान है हम सभी हिन्दी प्रेमी सरकारों से राष्ट्रभाषा घोषित करने की मांग करते हैं

आज भी हिन्दी भाषा को भारतीय न्यायालय में वो स्थान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था उन्होंने ‘फांकों को भी मस्ती में जीते है,बस्ती बस्ती फरियाद नहीं करते। सच कहते है अथवा चुप रहते है हम लफ्जों को बर्बाद नहीं करते पंक्तियां पढ़ीं।बरेली से आईं कवयित्री पल्लवी सक्सेना …गज़ल तेरी चाहत में हद से गुजर जाऊँगी,एक तेरे प्यार में कुछ भी कर जाऊँगी।आईना है मेरा अब ये आँखें तेरी,देख कर उनमें ही मैं संवर जाऊँगी ग़ज़ल पढ़ी ।

वरिष्ठ कवि डॉक्टर संतोष पाण्डेय ने बेटी होकर, बेटे का फ़र्ज़ निभाना सचमुच मुश्किल है रचना पढ़ीं। ऐसी बेटी का दुनिया में पाना सचमुच मुश्किल है । छंदकार राम अवतार शर्मा इन्दु ने’सपनें जिनको अर्पित हैं वे अपनें कटार कर में थामे अवसर की वाट निहार रहे कब किस विधि से आघात करें पंक्तियां पढ़ीं। कवयित्री गीता भारद्वाज ने ‘नमन तुम्हें करते हैं हिन्दी भारत मां की प्यारी,काव्य कुण्ड में कुंज कली तुम शब्दों की फुलवारी रचना का पाठ किया । उत्कर्ष अग्निहोत्री ने ‘इस तरह जीने का सामान जुटाता क्यूँ है,ख़र्च करना ही नहीं है तो कमाता क्यूँ है ग़ज़ल पढ़ीं।किशन साध ने कहा कि ‘अमिया पत्थर गुलेल वहीं जमाने रख,पक्षी लौटेंगे तय है,छत पर कुछ तो दाने रख। कार्यक्रम में राम शंकर अवस्थी ने कृष्ण राधिका को समर्पित छंद पढ़े,दिलीप कश्यप भगत सिंह को समर्पित देश भक्ति को कविता पढ़ीं संयोजक राम मोहन शुक्ल श्रृंगार रस को कविता पढ़ीं।डॉ.पी.डी.शुक्ला प्रीति तिवारी, उपकार मणि आदि ने काव्य पाठ किया ।

कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश के रचनाकार हिन्दी भाषा के पक्ष में जागरण का काम कर रहे हैं। प्रेम क्लब अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी इन्दु कहा हिन्दी और हिन्दी प्रेमियों की सेवा के लिए मैं हमेशा तैयार हूं हिन्दी भाषा ने आज पूरे विश्व में पहचान बनाई है हिन्दी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस दौरान दिवंगत अधिवक्ता ओम प्रकाश दुबे की पुस्तक मुक्तामाला का लोकार्पण किया गया ।अंचल दुबे रविन्द्र भदौरिया, दीपक सिंह, विशाल श्रीवास्तव, इमरान हुसैन, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अनिल प्रताप सिंह, महेश पाल सिंह उपकारी,हरिभान सिंह,कुलभूषण श्रीवास्तव, अमित सक्सेना,धीरज मौर्य, राज गौरव पाण्डेय,अमित त्रिवेदी,अर्पण शाक्य,अरविंद दीक्षित,रोहित दीक्षित प्रमोद दीक्षित आफाक खान,आदि लोग उपस्थित रहे।( खबरों के लिए संपर्क करे 9956793074

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *