इटावा/लूट चोरी की योजना बना रहे 04 बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से 01 टेम्पो, 03 तंमचा 315 बोर, 03 खोखा व 07 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू, 03 मोबाइल फोन एवं चोरी में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में थाना चौबिया पुलिस ने भदामई रोड से किया गिरफ्तार चौबिया थानाध्यक्ष बेचन सिंह और पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान राजीव वर्मा निवासी थाना सिविल लाइन, कल्लू उर्फ रामनरेश राजपूत निवासी ग्राम मुरैठा थाना इकदिल, सोनू निवासी हाल पता चौगुर्जी, राहुल राजपूत पुत्र सुखराम निवासी काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन को किया गिरफ्तार एस एस पी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का पुरुस्कार देने की घोषणा की है।*( रिपोर्ट शानू मंसूरी जिल इटावा 7900956537 )*