फर्रुखाबाद /कस्बा मोहम्मदाबाद में इटवा बरेली हाईवे पर गांधी नगर में बने एक गेस्ट हाउस के पीछे खेत में 50 वर्षीय रामनिवास पुत्र राजाराम का अर्धनग्न संधिग्त अवस्था में शव मिला।कस्बा मोहम्मदाबाद के इंद्रा नगर निवासी फूल सिंह अपने खेत पर गया उसने खेत की मेढ़ के पास शव पड़ा देखा इस की सूचना ग्रामीणों दी मौके पर भीड़ लग गई मृतक गेस्ट हाउस के बाहर बैठा करता था ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी
सूचना मिलते ही मृतक के बड़े भाई ब्रज मोहन मौके पर पहुंचे ब्रज मोहन बताया की मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। बृजमोहन ने पुलिस को फौती सूचना दी ।जानकारी के अनुसार अलाबलपुर स्वर्गवासी राजा राम के पुत्र रामनिवास का मानसिक संतुलन ठीक नही था शादी भी नही हुई थी तीन भाइयों मे दूसरे नंबर का था । मौके पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल पुलिस बल के साथ पहुंचे जांच पड़ताल की फ़ील्ड यूनिट ने जांच नमूने लिए ।कस्बा इंचार्च महेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।