, इटावा/भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र के नगला पूठ में बीते मंगलवार की शाम जगदीश उर्फ सोनू के परिवार में उस समय कोहराम मच गया,जब नव विवाहिता पिंकी 23 बर्ष पत्नी जगदीश उर्फ सोनू का शव घर की दूसरी मंजिल के अंदर से बंद कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
घटना के दौरान पिंकी का पति ट्रक ड्राइवर जगदीश उर्फ सोनू घर के बाहर था जबकि सोनू की मां और बहन गांव में किसी ग्रामीण के घर बैठी थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ अतुल प्रधान, भरथना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की कर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रनिया कानपुर देहात निवासी मृतका पिंकी के पिता भगत विश्वकर्मा और मां कुशमा देवी ने बताया उसने अपनी बेटी पिंकी की शादी विगत दो माह पूर्व 11 जुलाई को जगदीश उर्फ सोनू के साथ की थी। घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया उक्त मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की गई। तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।*( रिपोर्ट शानू मंसूरी जिला संवाददाता इटावा 7900956537 )*