, इटावा / बकेवर थाना क्षेत्र के निवाड़ी कला के चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने लगभग 35 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव दाँदरपुरा निवाड़ी कला जाने वाला खाकी बम्बा पास मिला बकेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा l
बुधवार की सुबह ग्राम निवाड़ी कला के चौकीदार राजा सिंह ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव खाकी बंबा में पास देखा जिसकी सूचना उसने बकेवर थाना पुलिस को दी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी सूचना पर सी ओ भरथना अतुल प्रधान मौके पर पहुँचे।
पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच पड़ताल साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने आसपास के लोगो से शव की शिनाख्त कराये जाने का प्रयास किया परंतु शिनाख्त नही हो सकी। प्रभारी निरीक्षक बकेवर राकेश शर्मा ने बताया कि शव तकरीबन 5से 6 दिन पुराना है शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नही हो सकी शव पानी में पडा होने की वजह से काफी सड़ गल गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के लिए भेजा ( रिपोर्ट शानू मंसूरी जिला संवाददाता इटावा 7900956537 )*