फर्रुखाबाद।( तस्वीर न्यूज़) थाना नवाबगंज पुलिस ने हत्या आरोपी छैमार गिरोह के 4 सदस्यों को नकदी जेवरात सहित गिरफ्तार किया
26अगस्त को चोरी के दौरान विरोध करने पर वृद्ध मेहंदी हसन की हत्या कर दी थी जिस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। थाना पुलिस ने घेराबंदी करके तनवीर उर्फ राजीव उर्फ सपेरा पुत्र नियाजुद्दीन उर्फ बच्चन मियां निवासी बिलासपुर जनपद रामपुर जाकिर शाह उर्फ जकरा पुत्र दिलशाद शाह निवासी आदमपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद हाल निवासी बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर दिलशाद शाह पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सिरौली मोहल्ला प्यास थाना सिरौली जनपद बरेली एवं ताज मोहम्मद उर्फ अनवर शाह पुत्र अच्छन खां उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला प्यास सिरौली थाना सिरौली जनपद बरेली को गिरफ्तार किया।
(मृतक मेंहदी हसन का फाइल फोटो। ) थाना पुलिस ने इन अभियुक्तों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि 27 अगस्त को सल्लू पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम सिरौली थाना नवाबगंज हाल पता जनपद मैनपुरी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 26 अगस्त की रात्रि मे मेरे पिता मेंहदी हसन की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना यह तथ्य प्रकाश मे आए कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करते समय विरोध करने पर गृहस्वामी मेहदी हसन की हत्या की गयी। घर मे रखे हुये जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले जाने की बात प्रकाश मे आयी।घटना का सफल अनावरण करते हुए उक्त अभियुक्तों को चोरी गये माल सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग छै़मार है मांगते खाते है। उसी दौरान दिन मे गांव गांव घूमकर रैंकी करते है तथा गाव के बाहर एव एकान्त मे बने मकानो मे रात्रि मे चोरी करते है। हम लोग चोरी करने से पहले आस पास के पेडो से डन्डे आदि तोड लेते है और फिर चोरी करने के लिए घर मे घुसते है यदि घर का कोई सदस्य जग जाता है या विरोध करता है तो डन्डे से उसकी गर्दन पर वार करते है l