(शानू मंसूरी जिला संवाददाता इटावा) दो अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार-पांच बाइक और अवैध तमंचे बरामद इटावा/ पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से विभिन्न राज्यों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें अवैध तमंचे के कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नगला मानधाता से वाहन चेकिंग के दौरान हुई।
पुलिस ने दतावली नहर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना पर कार्रवाई की। सूचना के अनुसार दो लोग चोरी की बाइक बेचने की कोशिश में थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी राहुल पिता तेजपाल सिंह निवासी छिमारा रोड थाना जसवंतनगर और अभिषेक पिता सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना मैनपुरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से तलाशी के दौरान दो अवैध तमंचे और दो कारतूस बरामद किए। पूछताछ के दौरान दोनो ने विभिन्न राज्यों में बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि फ्रेंड्स कालोनी पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से कुल पांच बाइक बरामद हुई, जिसमें एक बुलेट भी शामिल है, जो दिल्ली से चोरी की गई थी। इस गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थाना फ्रेंड्स कालोनी के आरक्षी को 1000 रूपये नकद पुरस्कार भी दिया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, उ.नि. सौरभ सिंह रहे। ( संपादक तस्वीर न्यूज संपर्क 9956793074)