फर्रुखाबाद। (तस्वीर न्यूज़) पुलिस लाइन स्थित आवास में सिपाही का धर्मेंद्र का गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। 2011 बैच का सिपाही धर्मेंद्र कुमार 13 अक्टूबर 2023 को जीआरपी से तबादले पर पुलिस लाइन आया था। वह पुलिस लाइन के ब्लॉक नंबर 6 के कमरा नंबर 8 में अकेला रहता था।
13 अक्टूबर को आमद करने के बाद गैर हाजिर चल रहा था। 35 वर्षीय सिपाही धर्मेंद्र कुमार जनपद व थाना औरैया के ग्राम सलैया का मूल निवासी था। कमरे से बदबू आने पर घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय आरआई अविचल पांडे ने मामले की जांच पड़ताल की। सीओ रविंद्र नाथ राय ने घटना की जानकारी मृत सिपाही के परिजनो को फोन पर दे दी है। फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल की l