*रिपोर्ट शानू मंसूरी जिला इटाव।)। इटावा। / सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।
उन्होने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर समारोह के अवसर पर समस्त शराब एवं मीट की दुकानें बन्द रहेंगी, इस दिवस पर शहर की मलिन बस्ती,सड़कों, नालियों की विशेष सफाई कराने के साथ-साथ मलिन बस्तियों में जन जागरूकता, सफाई अभियान चलाया जाये। 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। महात्मा गाँधी के एक बडे चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा इसके बाद गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाये।
विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता पर बल दिया जायेगा। सुबह 9.30 बजे ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा उसी दिन समस्त शराब की दुकाने बन्द रहेगीं। स्टेडियम में पिट इण्डिया फ्रीडम रन के तहत कार्यक्रम आयेाजित किया जायेगा। मलिन बस्ती मडैया शिवनारायन एवं कोकपुरा में सड़कों, नालियो की सफाई कराने के साथ मलिन बस्तियों में जन जागरूकता, सफाई आदि की व्यवस्था अधि. अधिकारी नगर पालिका द्वारा एक दिन पूर्व करायी जायेगी। उन्होने बताया कि सुबह 9.30 बजे ही समस्त कार्यालयों एवं विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, शास़्त्री चौराहे पर स्थित शास़्त्री जी की मूर्ति, महात्मा गांधी जी मूर्ति की साफ सफाई व्यवस्था अधिशसी अधिकारी नगर पालिका द्वारा करायी जायेगी।
सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय मे कुष्ठ रोग एवं क्षय रोग से पीडित रोगियों को फल वितरण किया जायेगा तथा क्षय रोग चिकित्सालय के पास स्थित कांशीराम कालोनी में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा, उक्त आयोजन की समस्त जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी को दी गयी है। उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, नाजिर कलेक्ट्रेट राजेश बाथम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।