रिपोर्ट इफ्तिखार मिर्जा नगर संवाददाता इटावा ( तस्वीर न्यूज) इटावा /सोमवार को जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहुति की गई। बैठक में उन्होंने एन एच आई के कार्य में लापरवाही बरतने पर उनको नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के दोनों तरफ ब्लैक स्पॉट अवश्य लगाया जाए एवं जहां से वाहन चढ़ते हैं वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाये जाए जिससे वाहन धीमी गति से चल सकें।
संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड सेफ्टी का ग्रुप बनाकर उसकी सूचना तत्काल ग्रुप पर डाली जाए जिससे संबंधित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच सके एवं घायल व्यक्ति की मदद हो सके तथा ग्रुप पर जगह की लोकेशन भी डाल दी जाए जिससे संबंधित को पहुंचने में आसानी हो। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए की सड़क दुर्घटना में जो भी व्यक्ति एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करके व्यक्ति को बचाता है ऐसे व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में जितने भी अवैध कट हैं इनका अभियान चलाकर इन पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सड़क दुर्घटना पर होने वाली घटनाओं पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में घटित हो रही दुर्घटनाओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्तव्यों का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें। बैठक के दौरान अपरजिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। (संपादक तस्वीर न्यूज ) इंतखाब अख्तर संपर्क 9956793074