इटावा/ जनपद के इकदिल में बिजली के करेंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक को आंगन में पड़ा देख चीखपुकार मंच गई।
नगर के मोहल्ला हरीनगर (रामटेक) के रहने वाले राजकुमार का 21 साल का बेटा अनमोल रविवार सुबह पानी भरने के लिए समर चालू करने के लिए तार लगा रहा था तभी तार लगाते समय उसके हाथ से तार टच हो गया। और करेंट के चपेट में आने से जमीन पर गिर पड़ा चीखने की अबाज सुनकर घर के लोग दौड कर पहुंचे और आनन फानन में परिजन घायल अवस्था मे उसे जिला अस्पताल ले गए वहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक दो भाई एक बहन में घर का बड़ा पुत्र था पिता राजकुमार मजदूरी कर अपने परिवार भरण पोषण कर रहे है। पिता ने बताया कि सुबह बेटा पानी भरने के लिए घर मे लगी समर को चालू कर रहा था तभी करेंट के चपेट में आ गया और हादसे का शिकार हो गया। युवक के मौत के बाद छोटा भाई सूरज 17 साल बहन अर्चना 14 साल माँ रिंकी देवी सहित परिजनों का रोरोकर हाल बेहाल हो गया।
( रिपोर्ट शानू मंसूरी जिला संवाददाता इटावा 790095653। 7 ,) (संपादक तस्वीर न्यूज इंतखाब अख्तर संपर्क 9956793074)