फर्रुखाबाद /शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छाबनी फाटक में शनिवार को सुबह एक सियार कहीं से मोहल्ले में आ गया उसके पैर में चोट लगी थी, लोगों नें उसे देखा तो भेडिय़ा समझा सियार भागकर दीन मोहम्मद के मकान के कमरे में घुस गया।
लोगों नें दरवाजा बंद कर दिया। भेडिय़ा होने की खबर से मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। पुलिस को सूचना दी l सूचना पुलिस व वन रक्षक सिद्धार्थ देवानंद दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे और कमरे से सियार को दबोच लिया। वन अधिकारी राजकुमार नें बताया कि सियार मिला था। जिसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा