फर्रुखाबाद /जहानगंज मार्ग पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार कर्मचारी युवकोंं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों डिग्री कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी बाइक से घर वापस आ रहे थे। कादरीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर निवासी गौरव वर्मा(26) कमालगंज ब्लाॅक के आरपी डिग्री कॉलेज में चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी है। नरायनपुर निवासी संजीव बाल्मीकि (28) इसी कॉलेज में सफाईकर्मी के पद पर तैनात
शनिवार को दोनों कॉलेज में ड्यूटी करके जहानगंज से दोनो बाइक से घर आ रहे थे। गौरव बाइक चला रहा था। गांव रुनी चुरसई के मोड़ के पास सामने से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। चालक डंपर को भगा ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे l
गौरव की मां गुड्डी देवी, पत्नी सुधा, भाई सौरभ, गगन, बहन प्रतिमा, बेबी, पुत्र उत्कर्ष, बाला का रो-रो कर बुरा हाल संजीव की पत्नी रेनू, मां नन्हीं देवी, पुत्री कल्पना, पुत्र अभी, भाई गोविंद व कपिल का रो रो कर परिवार बेहाल हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।