फर्रुखाबाद/ जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने आज डॉ. रजनी सरीन के संयोजन में एस.एन. साध ट्रस्ट द्वारा आयोजित निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह शिविर 19 सितंबर से 21 सितंबर तक तीन दिन तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायता और उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए और ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर दिव्यांगजनों के जीवन को आसान बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां उन्हें मुफ्त में उपकरण और चिकित्सा सहायता दी जाएगी, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित थे, और सभी को आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए
कार्यक्रम संयोजक डॉ रजनी सरीन राकेश साध चमकेश साध मधु साध गुंजा जैन सुवोद साध रोहित गर्ग उदय पाल समाज सेवी संजय गर्ग सुजीत उर्फ छोटू रजत बाथम अनुभव सारस् इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुवोध वर्मा भी उपस्थित रहे, उपरोक्त शिविर में जयपुर फुट नामक “भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति” के 5 विशेषज्ञ गणेश, मोनिका, शेखर, अवधेश, हलदर ई.एन.टी. के स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना तथा उनकी टीम परीक्षण कर मरीजों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवायें तथा कान की मशीन दे रहे है।
दिव्यांग सेवा शिविर में एस.एन. साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध तथा चमकेश साध डॉ० कार्तिकेय सिंह और डॉ० के जी बाथम अपनी विशेष सेवाये दे रहे है। श्रीमती मधु साध, श्रीमती प्रिया साध, रीतेश साध, अमर साध, उदयपाल, विजय कुमार, आकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, समाजसेवी संजय गर्ग, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, नितिन कश्यप, रजत कश्यप, वॉबी सुजीत श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, नरेश, जगदीश, रोविन साध, अनुभव सारस्वत, शेखर साध, यह शिविर 20 एवं 21 सितम्बर को भी सेवारत् रहेगा। आज वॉटे हुये उपकरणों की संख्या 28 ट्राई साइकल, 10 व्हील चेयर, 20 छड़ी, 16 कैलीपर, 10 कृत्रिम पैर, 3 कृत्रिम हाथ, 20 वैशाखी, 08 वॉकर, 22 जोड़ी जूते, 61 कान की मशीन रही है। आज रजिस्ट्रेशन की संख्या 155 रही है। दिव्यागों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है। सभी उपस्थित लोगों की भोजन की सुव्यवस्था भी रही है।
डॉ० रजनी सरीन रॉबिन साध अभिषेक त्रिवेदी आदि ने सेवा कार्य मे सहयोग किया