(दिलीप कश्यव ) फर्रुखाबाद / भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई विश्वकर्मा जयंती पर कोकाल पांचाल ब्राह्मण समिति के बैनर तले भगवान विश्वकर्मा जी की शोभा यात्रा अनन्त होटल से आरम्भ होकर विश्वकर्मा मंदिर बढ़पुर पर समापन हुआ।अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता के नेतृत्व में शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ रेलवेरोड,चौक,घूमना,लालगेट होकर विश्वकर्मा मंदिर बढ़पुर पहुंची।
चौक पर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने भगवान विश्वकर्मा की आरती उतारी समाजसेवी व्यापारी नेता संजय गर्ग ने अपने प्रतिष्ठान पर विश्वकर्मा जयंती यात्रा का भव्य स्वागत किया रोहित शर्मा जी साथ रहे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत शोभा यात्रा का किया।महिलाओं का नेतृत्व विश्वकर्मा सभा की ओर से बीना शर्मा एवम् रानी शर्मा ने किया।विश्वकर्मा मंदिर में हवन पूजन विधिविधान से किया गया और भंडारे का भी आयोजन हुआ।
मधुर मिलन गेस्ट हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वरिष्ठ नागरिकों आशाराम,सुभाष चंद्र,तेजराम,सूबेदार,संतोषी शर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव,विशिष्ट अतिथि डा.अरविंद गुप्ता, डा. नरेश चंद्र शर्मा ने विश्वकर्मा समाज कोशिक्षित,एकजुट,राजनीतिक भागीदारी हेतु प्रेरित किया।साथ ही सरकार से पहले की तरह विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की।लगभग मेधावी 40 छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा वरिष्ठ नेता एवम् रवेंद्र शर्मा ने संबोधित किया।
इस मौके पर रामपाल,राकेश चंद्र,सर्वेश कुमार, रामावतार शर्मा , नीरज शर्मा,इंद्रप्रकाश, आवेशकुमार,पंकज,अनुराग,संतोष,कैलाश,उमाकांत,सुशील,विनीत,विजयकुमार,दीपक,श्यामसुंदर आदि सभी शर्मा बंधू मौजूद रहे। (खबरे और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9956793074 )