[wonderplugin_slider id=1]

सेवा समिति फर्रुखाबाद के द्वारा मरीजों को दूध ब्रेड एवं बिस्कुट फल वितरण किए गए।


फर्रुखाबाद / सोमवार 16/09/2024 को सेवा समिति फर्रुखाबाद के द्वारा मुस्लिम समाज के संस्थापक हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों को दूध ब्रेड एवं बिस्किट के पैकेट और फल वितरण किए गए।


सेवा समिति फर्रुखाबाद पिछले कई सालो से यह कार्यक्रम कर रही है जिसका मक़सद लोगो की मदद करना एवं हज़रत मोहम्मद साहब की अच्छाइयों को लोगो तक पहुंचना है।
इस मौके पर डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक प्रिदर्शी टीम के साथ रहे और फल वितरण किए एवं उन्होंने कहा संस्था का यह कार्य बहुत सरहनीय है और आज मोहम्मद साहब का जन्म दिन है उनका मक़सद ही लोगो की मदद करने की प्रेरणा देता है।


संस्थापक/अध्यक्ष सेवक फरियाँब खान ने कहा हम लगातार कई सालो से यह कार्यक्रम कर रहे है हमारे हुजूर हज़रत मोहम्मद साहब की जिंदगी का मक़सद ही लोगो की मदद और फ़ायदा पहुंचना है जो की मैं व मेरी टीम हमेशा करती रहेंगी।
मोहम्मद साहब अमन का पैग़ाम देकर गए है जो हमे आम करना है और महुब्बत को आम करके आपसी भाई चारा बढ़ाना है
इस मौके पर प्रमुख रूप से संस्थापक सदस्य एडवोकेट सलीम राजा,संस्थापक सदस्य अनवर पठान,डॉक्टर शकील अहमद,नगर अध्यक्ष हिलाल शफीकी,एडवोकेट शकील अनवर,कोषाध्यक्ष तालिब मंसूरी,सचिव अमन सलमानी, आदिल हुसैन,अमन खान हमराज मीर खा,तस्लीम ख़ान आदि लोग मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *