[wonderplugin_slider id=1]

कालेज कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद / थाना मऊदरवाजा के ग्राम पचपुखरा निवासी विकास ऊर्फ लालू 28 वर्षीय ने शनिवार को फांसी लगा कर दी जान मृतक विकास इंटर कॉलेज पिपरगांव में चपरासी पद पर नौकरी करता था।

दो माह पूर्व जनपद कन्नौज के जलालपुर पनवारा क्षेत्र से अंजू के साथ विवाह हुआ था l मृतक विकास परिवार से अलग पत्नी के साथ घर में रहता था l परिवार के अन्य लोग मोहल्ला बजरिया में रहते है पत्नी बीते दिनों मायके गई थी पत्नी अंजू ने आज विकास को कई बार फोन किया फोन न उठने पर अंजू अपने भाई के साथ पचपुखरा स्तिथ मकान में आ पहुंची अंदर से दरवाजा बंद था पत्नी ने दरवाजे से देखा विशाल का शव फांसी पर लटक रहा पत्नी ने 112 पर फोन कर सूचना दी इंस्पेक्टर मऊदरवाजा पुलिस बल के साथ व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे का इंटर लॉक तोड़ कर शव को नीचे उतारा l मृतक तीन भाईयो में सबसे बड़ा था दो भाई आकाश अंकित मां सुधा देवीl परिजन पत्नी पर आरोप लगा रहे पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *