[wonderplugin_slider id=1]

पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर किया चलान

फर्रुखाबाद/ मऊदरबाजा थाना क्षेत्र के रकाबगंज खुर्द निवासी सूरज पाल जाटव के 15 वर्षीय पुत्र पिंकू राकेश भारद्वाज की तिकोना चौकी के निकट परचून की दुकान पर काम करता था| उसका शव 6 सितंबर को सुबह 10:15 बजे हैवतपुर गढिया के निकट नाले में मिला था| उसकी मौत नाले में डूबने से होना बतायी गयी थी| पुलिस के अनुसार पिंकू की हत्या व्यापारी राकेश भारद्वाज व उसके पुत्र गुरु नें मिलकर की थी| पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोरी व स्कूटी को रेलवे स्टेशन से बरामद किया| पुलिस ने आरोपी राकेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर चलान किया उसका पुत्र गुरु अभी फरार है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *