[wonderplugin_slider id=1]

आधुनिक मीरा महादेवी वर्मा को पुण्यतिथि पर किया गया याद

फर्रूखाबाद /छायावाद की प्रमुख स्तंभ और फर्रुखाबाद की गौरव महीयसी महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर आज शहर में उनकी प्रतिमा पर अभिव्यंजना संस्था के तत्वाधान में पुष्पार्चन और माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर श्री रजनीकांत और विशिष्ट अतीथि तहसीलदार सदर श्रीमती श्रद्धा पांडे थी । इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती श्रद्धा पांडे ने कहा की परतंत्रता के काल में नारी शिक्षा की अलख
जगाने वाली महादेवी वर्मा आज भी सब की प्रेरणा स्रोत हैं और उन्हें गर्व है कि आज उनकी जन्म भूमि मेरा कार्य क्षेत्र है ।

उन्होंने कहा कि आज की जो भी नारीवादी व्यवस्था है उसके मूल में कहीं ना कहीं महादेवी वर्मा द्वारा दिखाया हुआ रास्ता है उन्होंने स्त्री शिक्षा पर विशेष बल दिया जिसके परिणाम आज हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती हुई भागीदारी है । श्री रजनीकांत जी ने कहा की बड़े गौरव का विषय है कि फर्रुखाबाद के साहित्यकार उनको इतने श्रद्धापूर्वक याद करते हैं निसंदेह यहाँ जन्मी महादेवी वर्मा भारतीय साहित्य की ऐसी महान विभूति है जो चिरकाल तक दिशा दिखाती रहेगी । उनके साहित्य में जो संवेदनशीलता है वह अपने आप में अनुपम है । कार्यक्रम संयोजक संजय गर्ग की अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

इसी दौरान बोलते हुए अभिव्यंजना के समन्वयक श्री भूपेन प्रताप सिंह ने कहा कि शीघ्र ही महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी महादेवी जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी । प्रतिमा जयपुर से बनकर आ गई है उन्होंने कहा कि संस्था प्रमुख डॉ रजनी सरीन सदैव हिंदी भाषा और नारी उत्थान के लिए कार्यरत रहती है ।

इस अवसर पर लिखे कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी संजय गर्ग,सुरेंद्र पांडेय निमिष टंडन ,कुलभूषण श्रीवास्तव, ब्रज किशोर सिंह किशोर , रविंद्र भदोरिया विनय अग्रवाल,राजेश हजेला शरद चंदेल , राजगौरव पाण्डेय ,त्रिलोकीनाथ गुप्त , अरविंद दीक्षित, अनुराग पांडेय,अनिल प्रताप सिंह ,उपकार मणि सुरजीत उर्फ छोटू सहित अनेक साहित्यकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *