[wonderplugin_slider id=1]

संदिग्ध अवस्था में छात्र का शव नाले में मिला परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संवाददाता दिलीप कश्यव) छात्र का संदिग्ध अवस्था में शव नाले में मिलने से सनसनी फ़ैल गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

फर्रुखाबाद/ मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे हैबतपुर गढ़िया तिराहा कटरी धर्मपुर मार्ग पर नाले में रकाबगंज तहसील सदर के रहने वाले सूरजपाल के 14 वर्षीय पुत्र पिंकू का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई मौके पर पहुंचे मऊदरवाजा थानाध्यक्ष भोलेंद्र चतुर्वेदी,बजरिया चौकी इंचार्ज, फॉरेंसिंक टीम ने मामले की जांच की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

पुत्र के शव मिलने से मां अनिता सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।परिजनों का कहना है कि पिंकू तिकोना चौकी के पास एक परचून की दुकान पर काम करता था। गुरुवार देर शाम को दुकानदार उसे घर से बुला ले गया घर वापस न लौटने पर पिता ने दुकान पर जाकर बेटे को मालूम किया दुकानदार ने बताया तुम्हारा बेटा घर चला गया परिजनों ने उसकी रात खोजबीन की पिंकू कहीं नहीं मिला इस की सूचना रात को थाने में भी दी थी l

शुक्रवार सुबह दस बजे स्थानीय लोगो ने नाले में शव पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी पिंकू का शव मिलने से सनसनी फैल गई पिता सूरज पाल ने बताया कि पिंकू नगर के रामानंद बालक इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का छात्र था। पुलिस परचून दुकानदार से पुछताछ कर मामले की जांच कर रही

पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट मृतक छात्र के परिजनों ने देर शाम को पोस्टमार्ट हाउस से शव वापस आने पर दर्जनों महिला व पुरुष तिकोना चौकी स्थिति पहुंचे और उन्होंने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया । आनन -फानन में मौके पर पहुंची पुलिस बल ने जैसे तैसे लोगों को समझाकर जाम खुलवाया ।परिजनों ने हत्या कर शव को नाले में फेंके जाने का आरोप लगाया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *